*अब पुत्र बधु के प्रेमी पर लगा ससुर की हत्या का आरोप*
डिबाई(धर्मेन्द्र लोधी) डिबाई के
![]()
![]()
मौहल्ला चौधरी खेल का जहां 60 वर्षीय राजवीर सिंह पुत्र डम्बर सिंह को रक्त रंजित हालत में परिजनों ने घर के अन्दर देखा
तो परिजनों में हडकंप मच गया
वहीं परिजन जब घायल राजवीर सिंह को आनन फानन में हास्पिटल ले गए
तो उनकी मौत हो चुकी थी ।राजवीर सिंह के पुत्र मुरारी लाल ने आरोप लगाया है कि भाई की पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखे जाने पर उनके पिता की हत्या की गई है
घटना के बाद घर से भागते हुए प्रेमी की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है