बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा धूमधाम निकाली गई।
डीके निगम/राहुल करण
बुलंदशहर अहार के बस स्टैंड पर जाटव समाज के लोग एकत्र हुए सोमवार को शाम करीब छह बजे बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर शोभायात्रा की शुरुआत हुई और गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई जाटव समाज के मौहल्ला में मंदिर के पास समापन हुआ। इसके बाद बाबा साहेब की १३४ वीं जयंती पर केक काटा गया।कमेटी अध्यक्ष बेल चनद गौतम ने केक वितरण किया। और बाबा साहेब के बारे में विस्तार से विचार रखे। इस जयंती समारोह में महेश गौतम , रविन्द्र कुमार,, विपिन निगम,बलवीर सिंह, विनोद,चतर सिंह, श्याम लाल सिंह, दिनेश कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।इसके अलावा गांव मौहरसा, भगवन्तपुर,खनौदा और दुलखरा में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई।