क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिसोदिया व सांसद डॉ. महेश शर्मा के साथ शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी
गौतमबुद्ध नगर-
भाजपा ज़िला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर 45 वाँ पार्टी स्थापना दिवस और नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा का पदग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया स्थापना दिवस के लिये कार्यालय परिसर भवन को भव्य रूप से सजाया गया ! कार्यालय पर सर्व प्रथम हवन यज्ञ पूजन के साथ शुरुआत हुई और कार्यकर्ताओं ने खूब आतिशबाजी कर जश्न मनाया ! कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिसोदिया दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह एमएलसी श्रीचन्द शर्मा , एमएलसी नरेन्द्र सिंह भाटी क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ,नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित गरिमायीं उपस्थिति में जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने पदग्रहण किया !



पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने पार्टी स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए बताया कि पार्टी के 45 वर्ष बेमिसाल रहे है पार्टी की स्थापना छः अप्रैल 1980 को हुई !आज भाजपा भारत की प्रमुख राजनीतिक पार्टी है संसद और विधानसभा में प्रतिनिधित्व के मामले के साथ प्राथमिक सदस्यता में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है ! सांसद डॉ. महेश शर्मा के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा के पदग्रहण पर बधाई देते हुए कहा पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने नौजवान ऊर्जावान और सबको साथ चलने वाले को बागडोर दी है निश्चित ही संगठन और मजबूत होगा । क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिसोदिया ने कहा कि 1951 में गठित जनसंघ से अलग होकर छः अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई सबसे पहले पार्टी अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी जी बने भारतीय जनता पार्टी का इतिहास संघर्षों से भरा रहा है 1984 में लोकसभा में पार्टी की दो लोकसभा सीट आईं थी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है !

