खेकड़ा- पुलिस ने अहमदनगर से भैंस व खेकड़ा के अहिरान मुहल्ला से 19 बकरी चुराने वाले चार आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया है। चोरो से दो वाहन और चोरी की गई भैंस बरामद हुई। जबकि बकरी बेचकर प्राप्त रुपए खर्च कर दिए।
रटौल चौकी प्रभारी संजय सिंह पुलिस बल के साथ रविवार रात को बंथला ढ़िकौली मार्ग पर गस्त कर रहे थे। तभी सामने से आते दो वाहनो को पुलिस ने चैकिंग के लिए रोक लिया। चालको ने दोनो वाहनो को भगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर रोक लिया। दोनो वाहनो मे दो-दो लोग सवार थे। एक वाहन मे लदी भैंस के संबंध मे पुलिस ने पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे सके। पुलिस चारो को चौकी पर ले आई और पूछताछ की तो उन्होने बताया कि उक्त भैंस उन्होने 28 मार्च को अहमदनगर गांव से चोरी की थी। संबंध मे पुलिस ने भोपाल पुत्र अंगद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया हुआ था। साथ ही बताया कि 22 तारीख को खेकड़ा के अहिरान मुहल्ला के एक मकान से 19 बकरियां चोरी की थी जो उन्होने गौतमबुद्धनगर मे एक व्यक्ति को 60 हजार मे बेच दी थी। रकम बंदरबांट होने के बाद खर्च हो गई। बता दे कि उक्त बकरियां अहिरान मोहल्ला निवासी प्रदीप पुत्र धर्मवीर के घर से चोरी हुई थी। पुलिस ने चारो को गिरफ्तार कर प्रयुक्त वाहन कब्जे मे लेकर चालान किया। कोर्ट ने चारो को न्यायिक रास्ते मे जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र ने चारो के जेल जाने की पुष्टि की।