तुम तकदीर हो कल के हिंदुस्तान की …….पालिका अध्यक्ष





किताब प्रकार बच्चों के चेहरे खिल उठे।
डीके निगम
खुर्जा/बुलंदशहर/श्री लाल बहादुर शास्त्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर क्षेत्र खुर्जा में बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025 – 26 शैक्षिक सत्र शुभारंभ के प्रथम दिवस शिक्षार्थी बच्चों को तिलक व फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं पुस्तक वितरण का कार्यक्रम खुर्जा पालिका अध्यक्षा अंजना भगवान दास सिंघल के प्रतिनिधि भगवान दास सिंघल व समाजसेवी एवं भाजपा नेता राम दिवाकर व पालिका सभासद अभिषेक गोस्वामी,खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार डबराल के द्वारा किया गया। पालिका अध्यक्ष ने कहा तुम तकदीर हो कल के हिंदुस्तान की, मन से पढ़ाई में ध्यान लगाते हुए आगे की ओर बढ़े और देश का नाम रोशन करें। विद्यालय के इंचार्ज सुल्तान ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक व संचालक समाजसेवी विपिन सिसोदिया तथा कार्यक्रम में राकेश कुमार, ललतेश कुमार,युद्धवीर सिंह, विनीत कुमार,अमर सिंह,सौरभ, शिवम,त्रिलोक सिंह उपस्थित रहे।