Friday, April 4, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशनामचीन कलाकार बनाने में पर्दे के पीछे अनेक लोगों की मेहनत :...

नामचीन कलाकार बनाने में पर्दे के पीछे अनेक लोगों की मेहनत : नजर मोहरसी

नामचीन कलाकार बनाने में पर्दे के पीछे अनेक लोगों की मेहनत : नजर मोहरसी

शिकारपुर (बुलंदशहर)। बहुमुखी प्रतिभा के धनी फीचर फिल्म और बेब सीरीज लेखक, निर्देशक और गीतकार नजर मोहरसी उनमें से एक हैं, जिनकी फिल्मों में एक अजब सी सुगंध और धड़कन है और जो रुपहले पर्दे के हर मानक और जरूरत को पूरा करते हुए कमर्शियल फिल्मों और लड़ाई मारधाड़ व गालियों वाली बेब सीरीज की सारी खूबियों के बावजूद शिक्षा मूलक, भावना प्रधान और कलात्मक होती हैं। और हो भी क्यों नहीं, वे एक कवि, शायर और गीतकार हैं।
मंगलवार को “दैनिक जन सागर टुडे जिला संवाददाता डीके निगम “  से रूबरू हुए नजर मोहरसी ने एक सवाल के जबाव में जो बात कही, वह ग्लैमर और पैसे की चकाचौंध वाले क्षेत्र से होने के बावजूद चौंकाने वाली थी कि उन्होंने पैसे कमाने के उद्देश्य से कभी फिल्में नहीं बनाईं। जब जब उन्हें भावना प्रधान शिक्षा मूलक कहानी मिली तब पूरी लगन और ईमानदारी से काम किया। उनकी ढेर सारी हिट फिल्में, जैसे सामाजिक कुरीति पर प्रहार करने वाली दुल्हन ही दहेज है, हॉरर फिल्म कसूमी, चोर बने नेताजी और बेब सीरीज लोबान ने उन्हें पहचान दिलाई है। जल्द ही रिलीज होने वाली राजपाल यादव, रजा मुराद, शाहिद तलवार और शैफाली सिंह कलाकारों वाली इंशा अल्लाह आने वाली है। अंकिता सिंह और शाहिद तलवार अभिनीत भेजो स्कूल बेटी फिल्म शिक्षा के बेस पर बनाई गई है और लव स्टोरी है। फिल्म की हीरोइन रोल के प्रति बेहद ईमानदार है। बिहार के जिला बक्सर में फिल्म की शूटिंग के दौरान हीरोइन द्वारा गर्भवती का अभिनय किया जाता है। फिल्म का सूट पूरा हो जाने के बाद भी अभिनेत्री उठती है तो वह कैरेक्टर से बाहर नहीं निकाल पाती है और चलते समय भी उसी तरह कराहती है, जिस प्रकार सीन सूट करते समय। एक अच्छी कलाकार की यही पहचान होती है। यही वह चीज होती है जो किसी हीरो और हीरोइन को फेमस करती है।
सेट की याद करते हुए नजर मोहरसी ने बताया कि हल्के फुल्के नखरे भी स्टार्स के उठाने पड़ते हैं और जरूरत पड़ने पर तो सरेआम डांट भी देते हैं। सेट पर कई बार राजपाल यादव जब ज्यादा हंसी मजाक के मूड में दिखाई देते हैं तब उन्हें आंखों आंखों में रुकने की बात कही जाती है। लल्लो चप्पो करना तो उन्हें आता ही नहीं है। पर्दे के पीछे कड़कती आवाज वाले कलाकार रजा मुराद के बड़प्पन की तारीफ करते हुए नजर मोहरसी ने बताया कि उन्होंने कमांडो फिल्म के निर्माता गौतम अधिकारी के साथ असिस्टेंट के रूप में कार्य शुरू किया था। एक्टरों के अभिनय की बाबत सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल एक्टर फीलिंग समझते हैं और डायरेक्टर की भी उनको स्वतंत्रता होती है। अच्छे एक्टर को डायलॉग मालूम होता है और उसी के अनुसार उसके चेहरे के भाव होते हैं, क्योंकि उन्हें एक्सप्रेशन की अच्छी समझ होती है। अगर कुछ गड़बड़ होती है तो सीन पुन: सूट किया जाता है।डायलॉग के अनुसार चेहरे के भाव दिखाना ही कलाकारी होती है, क्योंकि एक बात के कई तरह से चेहरे के भाव हो सकते हैं। इसलिए कभी-कभी देखने में आता है कि किसी डायलॉग में कलाकार के चेहरे का रिएक्शन डायलॉग के अनुसार मिलान नहीं करता।
उन्होंने कहा कि लेखक कहीं से कुछ लेकर नहीं आता उन्होंने लेखक को सबसे बड़ा चोर बताते हुए कहा कि वह दुनिया और प्रकृति से ही चुराता है और फिल्म के लिए लिखता है। आमिर खान अभिनीत गजनी और गत 30 मार्च को रिलीज हुई सलमान खान अभिनीत सिकंदर फिल्म के साउथ डायरेक्टर ए आर मुर्गदास को माइंडेड आदमी बताते हुए तारीफ की। उन्होंने कहा कि किसी फिल्म में डायरेक्टर और अभिनेता का अलग-अलग रोल होता है हालांकि प्रोड्यूसर उसमें पूरा पैसा लगाता है लेकिन फिल्म का पूरा क्रेडिट डायरेक्टर और कलाकारों को मिलता है। उन्होंने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म जल जीवन हरियाली यह पर्यावरण पर केंद्रित है और लव स्टोरी है। कहानी लेखन की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कहानी लेखन एक बात है और उसे परदे पर दिखाना दूसरी बात है। सेंसर बोर्ड द्वारा काट छांट किए जाने की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बड़े बेबाक ढंग से कहा कि कुछ फिल्मों में सेंसर बोर्ड का दृश्य काटा जाना सही है लेकिन कुछ फिल्म निर्माता पब्लिसिटी के लिए कंट्रोवेसी पैदा करते हैं। विरोध कराए जाने के लिए पूरा एजेंडा तैयार किया जाता है। सोशल मीडिया के समय में जरा सी हवा देने से फिल्म बनाने वालों का काम पूरा हो जाता है।

फोटो परिचय
फीचर फिल्म और बेब सीरीज लेखक निर्देशक गीतकार नजर मोहरसी।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img