साहिबाबाद। शालीमार गार्डन के निवासी एवं समाजसेवी अकिल सिद्दीकी ने अपने भतीजे एवं गुलजार के बेटे फरमान एवं आहिल के पहले रोजे रखने की खुशी में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया ।
इफ्तार में समाजसेवी अकिल सिद्दीकी ने रमजान महीने की फजीलत बयान करते हुए बताया कि बेशक रोजेदार के लिए दो अज़ीम खुशियां बताई गई हैं जिसमें एक जब रोजेदार इफ्तार करता है तब उसे बहुत खुशी होती है और दूसरा जब वो अल्लाह से मुलाकात करेगा। रोजेदारों को इफ्तार कराना बहुत सवाब का काम है। इस बात का ख्याल रखें कि जरूरतमंद, मुसाफिर व मजबूर लोगों को इस तरह के कार्यक्रम में जरूर शामिल करें। बिना किसी भेदभाव के एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार का आयोजन करें। रोजा एक ऐसी इबादत है, जिसमें सामाजिक समरसता का संदेश छिपा हुआ है। वंचितों को भी सम्मान के साथ भरपेट खाना खाने का अवसर मिलता है। साथ में बैठकर खाने-पीने से आपसी सौहार्द बढ़ता है। आयोजित किए गए इस इफ्तार पार्टी में गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश की गई। मुख्य अतिथि के रूप में सईद अल्वी ,पवन पाल,
यशपाल पहलवान, हाजी शाहिद ,कदीम पहलवान, इरफान मलिक, जावेद मलिक ,नदीम कुरैशी, इरफान पाली, आमिर अल्वी ,जुबेर अलम, अलाउद्दीन मलिक, हाजी शफीक, हाजी रिजवान चौधरी, कादिर ,
यामीन ,अल्वी ,हारून अली और कई लोग मौजूद रहे !