Wednesday, March 12, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनमाही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का होली गीत 'होली में बलम जी'...

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का होली गीत ‘होली में बलम जी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

भोजपुरी फ़िल्मों व अल्बम सांग्स में अपनी अदा का जादू चलाकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव करोड़ो दिलों पर राज कर रही हैं। वह अपने नए नए लुक और डांस मूमेंट से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। ऐसे में अदाकारा माही श्रीवास्तव पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव के साथ नया होली गीत ‘होली में बलम जी’ से खूब धमाला मचा रही हैं। यह होली गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में गोल्डी यादव अपनी सुरीली आवाज से सबको मंत्रमुग्ध कर रही हैं, तो वहीं माही श्रीवास्तव रेड कलर के पट्टा के साथ सिल्वर कलर की साड़ी पहने बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इस गाने में माही श्रीवास्तव की खूबसूरती देखकर हर कोई उनका दीवाना बन गया है।

इस होली गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का पति होली के सीजन में परदेस में है, उसे घर आने की छुट्टी नहीं मिल रही है। इधर घर पर पत्नी सबको होली खेलते देखकर बहुत उदास हो रही है। मगर वह अपने हसबैंड को संबोधित करते हुए कहती है कि…
‘मति मति बहे लागल फगुनी बेयरिया, सबकर बलम अइले गंउआ जवारिया, हम बस गुजरतानी बिरह के कलेश से, काहे नाही अइला बलम जी परदेस से…’

लिंकः https://youtu.be/poRCtz6VWnI?si=FDE17-KmPXOGC9hZ

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘ये होली सांग काफी अलग बनाया गया है। इस गाने की शूटिंग में हमने खूब मस्ती किया है। इस गाने की शूटिंग के हम सबने खूब मेहनत किया था। इस गाना को आडियंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस गाने को प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू कहती हूँ। रत्नाकर सर को दिल से थैंक्यू।’
सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘यह होली गीत मैंने बहुत ही खास अंदाज गाया है। इस गाने को सुनने और देखने में श्रोताओं का मिजाज रंगीन हो रहा है। इस गाने को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसके लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत होली गीत ‘होली में बलम जी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने गजब का परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को गीतकार पिंकू बाबा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनय विनायक ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img