Thursday, March 13, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादमुहूर्त के साथ हिंदी फिल्म "नया ज़माना" का फिल्मांकन आरम्भ

मुहूर्त के साथ हिंदी फिल्म “नया ज़माना” का फिल्मांकन आरम्भ

सेट पर दिखा अली खान व हितेन तेजवानी का द्वन्द

लेखक राशिद साबिर खान के निर्देशन में बन रही हिन्दी फीचर फिल्म ‘नया ज़माना’ का फिल्मांकन मुहूर्त के पश्चात् आरम्भ हो गया है। मुंबई के उपनगर कांदिवली पूर्व के ठाकुर विलेज स्थित बसरा स्टूडियो में गत् दिन ‘शबनम फिल्म प्रोडक्शन’ के बैनर तले बन रही इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के निर्माता एवं नायक अब्बास खान ईरानी हैं। फिल्म की नायिका उनकी पत्नी गुड़िया ईरानी हैं। प्रसिद्ध अभिनेता हितेन तेजवानी ‘नया ज़माना’ में खलनायकी करते दिखाई पड़ेंगे। इस विध्वंसक गैंग में एक से बढ़कर एक लड़ाके शामिल हैं, जैसे खुदा गवाह ख्यात् अली खान, मराठी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता विजय पाटकर एवं जयवंत वाडकर तथा हिन्दी व भोजपुरी के लोकप्रिय कलाकार बृज गोपाल। फिल्म की शूटिंग मुंबई में विभिन्न स्थलों पर की जायेगी, जिसमें अगला लोकेशन धारावी है। कुछ गीतों का फिल्मांकन कश्मीर अथवा शिमला में हो सकता है। फिल्म के कैमरामैन मनोज सी. कुमार, एक्शन मास्टर मोजेज फर्नांडिस तथा संगीतकार अखिलेश कुमार हैं। फ़िल्म पीआरओ समरजीत हैं।
गौरतलब है कि शूटिंग के पहले दिन चर्चा में रहे हितेन तेजवानी पत्रकारों से घिरे रहे। हितेन ने ‘नया ज़माना’ के स्क्रिप्ट को सचमुच का नया ज़माना के लिए परफेक्ट बताया। निगेटिव रोल की बात करने पर तेजवानी ने बताया कि ‘डायरेक्टर राशिद भाई (राशिद साबिर खान) मूलतः एक लेखक हैं, सो उन्होंने बिल्कुल ही एक नये ढर्रे की कहानी लिखी है जो वास्तविकता के काफी करीब है। इसमें मेरा निगेटिव कैरेक्टर तो है पर उसमें जो ट्विस्ट है, वैरियेशन है… अमेजिंग। मैंने ऐसा रोल पहले कभी नहीं किया। आप समझ नहीं पाएंगे अगले सीन में मैं क्या करने वाला हूं।’

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img