Sunday, February 23, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़डिवाइडर से टकराई कार पति पत्नी सहित 3 मरे 7 गंभीर रूप...

डिवाइडर से टकराई कार पति पत्नी सहित 3 मरे 7 गंभीर रूप से घायल,महाकुम्भ से स्नान कर लौट रहे थे नेपाल

जनसागर टुडे

आजमगढ़ / सूरज सिंह – आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग पर महाकुंभ से वापस आ रहे नेपाल देश के श्रद्धालुओं की एक कार सोमवार की सुबह डिवाइडर में टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, यह सभी नेपाल देश के रूपम देही जिले के देवदार नगर पालिका के निवासी थे। बीते 15 फरवरी को नेपाल से पांच कार में सवार होकर 35 लोग एक साथ प्रयागराज में स्नान करने गए थे। स्नान करके सोमवार को लाैट रहे थे। लौटते समय जब नींद लगने लगी तो इन लोगों ने एक जगह रुक कर चाय पी और इसके बाद आगे के सफर पर निकले।अभी कुछ दूर ही पहुंचे थे कि यह हादसा हो गया। मृतकों में दीपा (35), दीपा के पति गणेश (45) और गंगा (40) शामिल हैं। वहीं, घायलों में ड्राइवर ऋतिक दुबे (21), कोपिला देवकला देवी (35), अविशंकर (25), शुभम पोखराल (22) व अन्य शामिल हैं।सभी घायलों को गोरखपुर चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, सफर के दाैरान चालक को झपकी आ गई थी। इससे दो कारें आपस में लड़कर डिवाइडर से टकरा गईं थीं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img