Sunday, February 23, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़अपना ट्रस्ट द्वारा देवगांव मे इंडियन बैंक के निचे एक रक्तदान शिविर...

अपना ट्रस्ट द्वारा देवगांव मे इंडियन बैंक के निचे एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, एक यूनिट खून से कई लोगो की बचाई जा सकती है जान

जनसागर टुडे 

आजमगढ़ देवगांव /सूरज सिंह – अपना ट्रस्ट द्वारा देवगांव मे इंडियन बैंक के निचे एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पूर्व सहायक अभियंता सिविल कुशल पाल मिश्रा व जयशंकर यादव शाखा प्रबंधक एच डी एफ सी बैंक गौरा बादशाहपुर द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया | इस अवसर पर कुशल पाल मिश्रा नें कहा रक्तदान से बढकर कोई भी दान नहीं होता |प्रबंधक इरफ़ान अहमद नें कहा एक यूनिट रक्त से कई लोगो की जान बचाई जा सकती है |उन्होंने कहा की प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है और किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती |अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता नें कहा रक्तदान करने से डरने की कोई जरुरत नही है | प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को 3 महीने मे एक बार रक्तदान कर सकता है |लेकिन अपना ट्रस्ट संस्था वर्ष मे एक बार रक्तदान शिविर का आयोजन करती है ताकि लोग स्वेछा पूर्वक रक्तदान कर सके |इस अवसर पर 70 लोगो नें स्वैच्छीक रूप से रक्तदान किया |इस अवसर पर डॉ एच सी पाल,महेन्द्र चौरसिया, राम यादव,चद्रकांत सिंह, प्रदीप सिंह,राकेश गुप्ता, रामानंद सागर,फौजदार यादव,बबलू, सुनील यादव,राभजन, शैफ, दिलशाद, काजल,रामाश्रय यादव,शशि प्रधान, शेखर चौहान,रूपचंद आदि कई लोग मौके पर उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया | आजमगढ़ से रक्तदान कराने आये टीम काउनसलर राजेंद्र कुमार यादव, पीआरओ डॉली पाण्डेय,डॉ श्रीवास्तव,रमेश, धर्मेंद्र, वार्ड बॉय लालजीत,आशीष, ड्राइवर विजय पाण्डेय नें रक्तदान कराया |

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img