जनसागर टुडे
आजमगढ़ लालगंज / सूरज सिंह – आजमगढ़ के लालगंज मे मकर संक्रांति के पहले रविवार को पूर्वी चम्पारण मीट हाउस (बिहार ) अनपूर्णा लाज आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पुराना बईपास निकट बजाज फाइनेंस के नई शाखा का उद्घाटन हुआ | उद्घाटन रजनीकांत त्रिपाठी भाजपा मण्डल अध्यक्ष लालगंज,शरद यादव चेयरमैन प्रतिनिधि लालगंज,दिनेश सोनकर सभासद, अजय सिंह ( गब्बर ) एवं कई गणमान्य लोगों द्वारा किया गया | भाजपा मण्डल अध्यक्ष लालगंज रजनीकांत त्रिपाठी ने कहा कि पूर्वी चम्पारण मीट हॉउस को इन्होने जो दिव्य व भव्य रूप दिया है ये लालगंज मे बहुत दिव्य और भव्य है और क्षेत्र की जनता से आवाहन किये कि आप लोग भी पूर्वी चम्पारण को सेवा का अवसर दे | मण्डल अध्यक्ष ने सभी संचालको को बधाई देते हुए कहा कि आपका प्रतिष्ठान तरक्की करें | वही प्रबंधक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश गोरखपुरऔर आजमगढ़ से लगभग 2 साल से पब्लिक डिमांड रहा है कि आपलोग पूर्वी चम्पारण मीट का ब्रांच इधर भी शुरू करें | प्रबंधक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि जब हम लोग लालगंज मे आये तो लगा कि यह जगह हमारे ब्रांच के लिए बेहतर जगह है और हमने शुरुआत कर दिया | उन्होंने बताया कि हमारे यहाँ जो बनाने का तरीका है और जो हम मसाला इस्तेमाल करते है ये सब चम्पारण से उपलब्ध होता है | पूर्वी चम्पारण मीट हाउस ( बिहार ) के उद्घाटन समारोह मे उद्घाटन कर्ता, शरद यादव चेयरमैन प्रतिनिधि लालगंज, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी, सभासद दिनेश सोनकर, अजय सिंह ( गब्बर ),ब्रांच प्रबंधक तेज प्रताप सिंह, विनय सिंह, रितेश सिंह, संतोष यादव, सुजीत यादव के साथ मनोज सरोज, गुड्डू सोनकार, भूपनारयण पप्पू, विशाल सिंह, बबलू यादव, मोहन सिंह पकड़ी खुर्द, सोनू सिंह, मोनू सिंह, राकेश यादव, कैलाश यादव पकड़ी खुर्द सहित क्षेत्र के कई लोग उपस्थित रहे |