युवा सेवा समिति बरहाना ने किया पुलिया का निर्माण।
यतेंद्र त्यागी बुग़रासी संवादाता
बुगरासी। ब्लॉक स्याना के गांव बरहाना में युवा सेवा समिति ने रविवार की रात को प्रकाश पहलवान के मकान के पीछे किसी ने भी पुलिया नहीं बनवाई थी जिसके कारण वहां गन्दगी की भरमार थी ।महिला बच्चों व वजुर्गो का निकलना मुश्किल हो रहा था कई बार तो महिला व बच्चे गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।इसी परेशानी को देखते हुए युवा सेवा समिति बरहाना द्वारा सर्दी भरी रात में पहलवान प्रकाश त्यागी के मकान के पीछे चैनल लगाकर रास्ता सही किया गया है। युवाओं द्वारा किये गये काम की गांव में खूब तारीफ हो रही है।कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि जो कार्य गांव के प्रधान को करने चाहिए वो गांव के युवा कर रहे हैं। क्या फायदा ऐसे प्रधान का जो गांव के रास्तों का भी ध्यान ना रख सके। उक्त जानकारी युवा सेवा समिति के सदस्य अंकुर त्यागी ने दी।