जिला पंचायत सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया।
डीके निगम
बुलंदशहर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया।
पेंशनर दिवस में पेंशनरों की जिला स्तर की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ससमय व गुणवत्तापूर्ण करने व शासन स्तर की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण हेतु शासन को पत्राचार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने समस्त विभागाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि पेंशनरों की विभागीय समस्याओं का निस्तारण ससमय व गुणवत्तापूर्ण करे, जिससे पेंशनरों को पूर्ण लाभ मिल सके। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री को सम्बोधित संगठनो द्वारा अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ अनिल कुमार यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।