Thursday, December 12, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशबुगरासी में निकाली गई खाटू श्याम की शोभायात्रा। यतेंद्र त्यागी 

बुगरासी में निकाली गई खाटू श्याम की शोभायात्रा। यतेंद्र त्यागी 

बुगरासी में निकाली गई खाटू श्याम की शोभायात्रा।

यतेंद्र त्यागी

बुगरासी। कस्बे में बडे धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा उत्साह व भक्ति के साथ श्री खाटू श्याम की शोभायात्रा अदभुत आकर्षण का केन्द्र बनी जिसमे श्रृध्दालुओं ने बहुत बडी सख्या में भाग लिया।शोभायात्रा दुर्गा मन्दिर से शुरू होकर श्री खाटूश्याम की मनमोहक पूजा अर्चना और भजन कीर्तन के साथ यात्रा बैड बाजों के साथ फूलों से सजे रथ झाँकियाँ ने भक्ति का वातावरण तैयार हो गया।जगह जगह पर लोगों ने फूलों की वर्षा की जिससे सभी लोग भावविभोर हो गये।शोभायात्रा के मार्ग पर धर्म प्रेमियों ने आकर्षण तोरणद्वार सजे थे।जगह जगह शीतल पेय की व्यवस्था भी की गई थी ।सभी ने अपने जीवन में सुख शांति और समृद्धि की कामना भी की।बुगरासी चेयरमैन ओमदत्त लोधी ने कहा कि खाटूश्याम के मन्दिर के लिये जमीन मुहैया कराकर मन्दिर का निर्माण भी कराया जायेगा।शोभायात्रा मंगल बाजार शनि बाजार मौहल्ला तकिया वाला मन्दिर वाला से होती हुई चामुंडा मन्दिर पर जाकर संपन्न हुई।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img