Friday, December 27, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशमुस्लिम इंटर कालेज में बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाया

मुस्लिम इंटर कालेज में बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाया

*मुस्लिम इंटर कालेज में बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाया*

 

डीके निगम/फरीद अंसारी 

बुलंदशहरज़िला मजिस्ट्रेट बुलंदशहर के पत्रांक अनुसार 6 दिसंबर को विद्यालय मुस्लिम इण्टर कॉलेज बुलंदशहर में पूर्वाह्न 11 बजे बाबा साहब डा०भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस को मनाया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत पुष्पांजलि सभा आयोजित की गई। जिसके अन्तर्गत बाबा साहब डा०भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात अध्यापकों द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया और छात्रों को उनके देश के प्रति योगदान के बारे में बताया गया। अंत में छात्रों के मध्य एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मोहम्मद खालिद ने छात्रों से इस अवसर पर यह संकल्प लिया के हम सब उनके पद चिन्हों पर चलकर अपने देश की उन्नति के लिए जीवन भर भरसक प्रयास करते रहेंगे। तथा बाबा साहब द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बताए हुए मार्गो का अनुसरण कर संविधान में निहित जीवन पर्यंत उनके द्वारा वर्णित मार्गो के रास्ते पर चलकर अपने जीवन को सुखमय बनाने हेतु अच्छी तरह शिक्षा ग्रहण कर देश की उन्नति में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे जिससे हमारा देश निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सके।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img