Thursday, December 5, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRमोदी और योगी के लिए अगर मेरी जान भी जाती है तो...

मोदी और योगी के लिए अगर मेरी जान भी जाती है तो मैं अपनी जान देने को तैयार हूँ:हाजी शकील सैफी

वर्ल्ड पीस हार्मोनी के चेयरमैन को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी
दिल्ली।वर्ल्ड पीस हार्मोनी के चेयरमैन हाजी शकील सैफी को लगातार सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां और गालियां मिल रही है।हाजी शकील सैफी को भाजपा नेता बताए जाने पर उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है।लेकिन हाजी शकील सैफी ने अभी किसी से भी हार नही मानी है और लगातार भाजपा पार्टी व मुस्लिम समाज के लिए कार्य करते नजर आ रहे है।हाजी शकील सैफी ने दैनिक जनसागर टुडे के सवांददाता को बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इंस्टाग्राम, फेसबुक,और व्हाट्सएप पर उन्हें सैकड़ो लोगो द्वारा आलोचित किया जा रहा है वही कुछ लोग उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है।जिनमे वे हाजी शकील सैफी को भाजपा नेता कह रहे है औऱ सोशल मीडिया पर कॉमेंट्स में हाजी शकील सैफी को भाजपा का पिठ्ठो बोलकर उन्हें धमकी दे रहे है और कह रहे है कि 400 पार का नारा देने वाले शकील सैफी तेरा हम सर कलम कर देंगे।वही हाजी शकील सैफी ने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें भाजपा का पिठ्ठो बताया जा रहा है।जिसके जवाब में हाजी शकील सैफी ने उन सभी सैकड़ो लोगो को करारा जवाब देते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार देश और प्रदेशो में अच्छा कार्य कर रही है।इसलिए वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित है और आज उनके लिए अपनी खुशी खुशी जान भी दे सकते है।हाजी शकील सैफी ने दैनिक जनसागर टुडे से कहा कि वे धममियो से नही डरते।इसलिए कोई भी उन्हें हल्के में न ले और रही बात जान से मारने की तो जान से मारने वाले आप कौन होते हो।जान सिर्फ अल्लाह ले सकता है।बाकि मैं किसी भी गिदड से डरने वाला नही हो।हाजी शकील सैफी ने कहा कि मेरा हमेशा से ही भाजपा पार्टी में नितिन गडकरी जी और योगी जी से नाता रहा है और भविष्य में भी रहेगा।मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अपने बड़े भाई समान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए अपनी जान कुर्बान कर सकता हूँ।
हाजी शकील सैफी ने बताया कि उन्हें धमकी देने वाले ज्यादातर उत्तर प्रदेश से है जो कई पार्टी के नेताओ की फोटो और पार्टी का नाम अपनी डीपी पर लगाकर मुझे धमकी देते है।जिसमे कुछ मुस्लिम समाज से भी आते है।हाजी शकील सैफी ने उन सभी सैकड़ो लोगो की धमकियों और आलोचना व गन्दी गन्दी गालिया देने के स्क्रीन शॉट लेकर विभाग को सौप दिए है।हाजी शकील सैफी ने कहा कि वे भी उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है।जिनमे उनका प्रिवे आज भी उत्तर प्रदेश में निवास करते है।हाजी शकील सैफी ने कहा कि उनका गाजियाबाद लोनी,बुलंदशहर और लखनऊ में आवास है।और वे अक्सर उत्तर प्रदेश में कार्यक्रमो के लिए दौरे कर रहे है।जिनमे उन्हें और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों से खतरा है।
सोशल मीडिया और फोन पर मिल रहे है धमकी भरे सन्देश …..
हाजी शकील सैफी जो सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आते है।उन्हें सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम और फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी भरे सन्देश और फोन पर भी धमकी मिल रही है।हाजी शकील सैफी ने बताया कि उन्हें लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से जान मारने,तन से सर कलम करने की धमकी मिल रही है।हाजी शकील सैफी ने सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियो को लेकर उनके स्क्रीन शॉट मीडिया और पुलिस प्रशासन को अवगत कराएं है।हाजी शकील सैफी ने कहा कि उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर सन्देश आ रहे है।जिससे वे उनका परिवार डिप्रेशन में है।
भाजपा का समर्थन और मोदी जी के लिए 400 पार की दुआ करवाने को लेकर मिल रही है धमकिया…
हाजी शकील सैफी ने बताया कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने और पार्टी के नेताओ के साथ फोटो लगाने को लेकर धमकी मिल रही है।हाजी शकील सैफी ने बताया कि सबसे ज्यादा धमकियां और आलोचना उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी के लिए अपने कार्यालय में मुस्लिम उलेमाओ के साथ कराई 400 पार की जीत के लिए दुआ को लेकर मिल रही है।जिसमे हाजी शकील सैफी ने कहा कि उन्होंने देश की तरक्की और विकास में अहम भूमिका निभा रही भाजपा सरकार और विशेष तौर पर नरेंद्र मोदी जी की जीत के लिए दुआ कराई थी।हाजी शकील सैफी ने बताया कि लोकसभा 2024 के चुनाव में मैंने अपने कार्यालय पर मुस्लिम उलेमाओ के साथ 400 पार को लेकर जीत के लिए दुआ करवाई थी।जिसे लेकर लोगो मे रोष था और आज मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया और दिल्ली पुलिस के साथ साथ भारत सरकार को देगे शिकायती पत्र…
हाजी शकील सैफी ने दैनिक जनसागर टुडे को बताया कि उन्हें जिस जिस ने जान से मारने की धमकी दी है।उनके स्क्रीन शॉट लेकर उन्होंने तहरीर के रूप में शिकायती पत्र तैयार कर लिया है जिन्हें वे भारत सरकार के साथ साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी और दिल्ली पुलिस के साथ साथ साइबर क्राइम को भी देगे और उन सभी लोगो पर कार्यवाही करवाएंगे जो उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है।हाजी शकील सैफी ने कहा कि ये लोग नही चाहते कि मैं भाजपा पार्टी का गुणगान करो।वही मेरे द्वारा भाजपा पार्टी की पोस्ट जो मैंने लोकसभा 2024 के चुनाव मे भाजपा पार्टी के समर्थन में पार्टी की जीत के लिए डाली थी।और चुनाव प्रचार किया था।उसके स्क्रीन शॉट्स पर आज मुझे आलोचित किया जा रहा है।और मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है।इसलिए इन सभी लोगो पर कार्यवाही जल्द ही जरूर होगा।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img