Wednesday, December 4, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशडिबाई क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम और पैथाॅलाॅजी लैबों की भरमार*

डिबाई क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम और पैथाॅलाॅजी लैबों की भरमार*

*डिबाई क्षेत्र अवैध नर्सिंग होम और पैथाॅलाॅजी लैबों की भरमार*

*सूत्रों की मानें तो इन झोलाछाप हास्पिटलों में अब तक दर्जनों महिलाएं व नवजात जान गंवा चुके हैं*

  • *झोलाछाप डाक्टर करता है गर्भवती महिलाओं के आपरेशन*

धर्मेंद्र लोधी की रिपोर्ट

डिबाई /dibai।इसे सिस्टम की मूक सहमति कहें या फिर मिलीभगत डिबाई क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों जैसे दानपुर,भीमपुर दोराहा,कादरीबाग,कसेर,बेलौन,आदि एवम नगर के अफजलपुर से लेकर कुबेर इण्टर,धरमपुर रोड,एवम धरमपुर रोड से गालिबपुर रोड,मौहल्ला महादेव,आदि जगहों पर कुकुरमुत्तों की तरह ज्यादातर झोलाछाप डाक्टरों द्वारा अवैध नर्सिंग होम एवम पैथोलॉजी लैबों की लाइन लगी है। यहीं नही झोलाछाप डाक्टर के द्वारा इन तमाम नर्सिंग होम में जाकर गर्भवती महिलाओं के आपरेशन भी किये जाते हैं जिससे कुछ एक महिला की मौत गलत आपरेशन के दौरान पूर्व में हो चुकी है।अगर भीमपुर दोराहा से कादरीबाग तक ही ले लें तो करीब दो दर्ज के लगभग अस्पताल हाइवे के दायें बायें खुलें हुएं हैं।जो कि दिखावे के लिए क्षेत्र की जनता को गुमराह करने के लिए नामी गिरामी अलग अलग डाक्टरों के नाम के बड़े बड़े बोर्ड देखने को मिलते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है इन अस्पतालों के होडिंगों पर जिन पेशेवर डाक्टरों के नाम चस्पा हैं अगर सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पता लगाया जाय तो हो सकता है कि महीने भर में भी उन डाक्टरों का आगमन उन हास्पिटलों में हुए हों जिनके पास इन डिग्रीधारक डाक्टरों ने अपना नाम महीनादारी के हिसाब से किराए पर दे रखा है।इन्हीं नामचीन डाक्टरों के नाम के भृम जाल में ये झोलाछाप डाक्टर क्षेत्र की भोली भाली जनता को फंसाकर उन के जीवन से खिलवाड कर उन्हें आर्थिक रूप से बुरी तरह ठग रहे है सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में आदेश जारी किया था कि झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध नर्सिंग होम पर सख्त कार्रवाई की जाए लेकर ये सब आदेश तो जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने हवा में हवा’हवाई कर दिये जनता को आज भी ऐसे झोलाछाप हास्पिटल और डाक्टरों के खिलाफ कडी कार्रवाही का इन्तजार है ऐसे सख्त आदेशों के बाबजूद सरकारी मशीनरी के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है क्या मान लिया जाय कि ये सब अधिकारियों की मिलीभगत से सारा अवैध कारोबार फल फूल रहा है। ऐसे ही भृष्ट अधिकारी सरकार को बदनाम कर अपनी तिजोरियां भर रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img