Thursday, December 5, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़युवती को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

युवती को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

जनसागर टुडे 

मेहनाजपुर आजमगढ़ / सुरज सिंह – मेहनाजपुर थाना पुलिस ने कुएं में युवती की लाश के मामले में प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पूर्व वादी थाना मेहनाजपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि वादी की पुत्री का प्रेम प्रसंग अंकित पुत्र वीरेन्द्र राम ग्राम चकरा नरायनपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर के साथ चल रहा था। दोनों एक दूसरे से पहले शादी करने को तैयार थे। लेकिन दिनांक 28 नवम्बर की रात्रि में दोनों द्वारा कई बार बात चीत किया गया। बातचीत के दौरान अंकित द्वारा वादी की पुत्री को उल्टा सीधा बोलते हुए आत्म हत्या करने के लिए उत्प्रेरित किया गया। जिस कारण वादी की पुत्री द्वारा मैसेज किया गया कि मैं मरने जा रही हूँ व अपने घर के पीछे स्थित कुएं में कुदकर अपनी जान दे दी। जिसकी लाश अगले दिन सुबह 8:15 बजे कुंआ से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। धारा 108 बीएनएस बनाम अंकित पुत्र वीरेन्द्र राम ग्राम चकरा नरायनपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। रविवार को व0उ0नि0 राजेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अंकित पुत्र वीरेन्द्र राम ग्राम चकरा नरायनपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर उम्र 26 वर्ष को चाकीडीह नदी पुल से समय करीब 08.15 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया। आरोपी के खिलाफ जौनपुर में पहले से दो मुकदमा दर्ज हैं और एक गैंगस्टर का भी मुकदमा है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img