Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़वाद -विवाद प्रतियोगिता में छात्र /छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा।

वाद -विवाद प्रतियोगिता में छात्र /छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा।

जनसागर टुडे 

सिधौना /मेहनाजपुर /आजमगढ़ – आजमगढ़ के मेहनाजपुर स्थित गांधी इण्टर कॉलेज कूबां मेहनाजपुर आजमगढ़ में राममूर्ति सिंह स्मारक वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया जिसमें मुख्य अतिथि मान बहादुर सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य गौरी शंकर सिंह एवंअध्यक्ष राम प्रताप सिंह सिंह रहे। जिसमें विजेता सी टीम श्री गिरिजा शरण इण्टर कॉलेज मुर्खा डोभी जौनपुर के छात्र सत्यांश तिवारी और अंशधर सिंह रहे, उपविजेता गांधी इण्टर कॉलेज कूबां आजमगढ़ के छात्र अखिल सिंह और लकी यादव रहे। व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र गांधी इंटर कॉलेज कूबां के छात्र अखिल सिंह ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया द्वितीय पुरस्कार श्री गिरिजा शरण इण्टर कॉलेज के छात्र सत्यांश तिवारी और सरस्वती विद्या मंदिर लालगंज के छात्र प्रशांत तिवारी ने प्राप्त किया तृतीय पुरस्कार श्री गिरिजा शरण विद्यालय के छात्रओम मिश्रा व अंशधर ने प्राप्त किया विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह एवं प्रबंधक शिवपूजन सिंह विजेता उपविजेता एवं पुरस्कृत छात्रों को बधाई दिया। उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक छात्र-छात्राएं एवं स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहे संचालन श्री दिनेश कुमार सिंह ने किया। श्री गिरिजा शरण इण्टर कॉलेज मुर्खा डोभी जौनपुर के विजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शैलेश कुमार सिंह एवं समस्त अध्यापक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img