Wednesday, October 30, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशशालू सिंह शादी करके पहुंची ससुराल, लिया सास से पंगा, बोलीं -...

शालू सिंह शादी करके पहुंची ससुराल, लिया सास से पंगा, बोलीं – ‘सासु जी तेरी एक ना मानूँगी’

भोजपुरी फिल्मों की नामचीन एक्ट्रेस शालू सिंह इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी लाजवाब अदाकारी से सबका दिल जीत रही हैं। लेकिन इसी बीच शालू सिंह ने शादी करके अपने फैंस और चाहने वालों के दिल तोड़ दिया है। जी हाँ! शालू सिंह ने विधिवत रीति-रिवाजों के साथ शादी कर लिया है और अपने ससुराल चली गई हैं। उनकी शादी की फ़ोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। शालू सिंह के शादी करने पर उनके फैंस और ऑडियंस बहुत हैरान हैं। लोग कह रहे हैं कि अभी तो शालू का कॅरियर पीक पर है। उनकी फिल्में हाईएस्ट टीआरपी, जीआरपी ला रही हैं। वह अति व्यस्त एक्ट्रेस हैं और टॉप टेन एक्ट्रेस में उनका नाम शामिल है। वो सभी निर्माता निर्देशक की पहली पसंद बन चुकी हैं। ऐसे वो शादी कैसे कर सकती हैं। उन्हें अभी शादी नहीं करनी चाहिए थी। आदि आदि तमाम तरह की बातें हो रही हैं।

बता दें कि यह तो रही उन्हें चाहने वालों और शुभचिंतकों की बात है। अब आगे का माजरा बड़ा पेजीदा है। शालू सिंह शादी करने के बाद अपने ससुराल पहुँच गई और ससुराल पहुंचते ही हंगामा मचा दिया है। वह भी किसी और से नहीं बल्कि अपनी सास से ही उन्होंने पंगा ले लिया है और बात-बात पर बोलती हैं ‘सासु जी तेरी एक ना मानूँगी’।
अरे अरे रुकिये जरा…
यह बात मैं साफ कर देना चाहता हूं कि यह माजरा टोटल फिल्मी है। सबकी लाडली अभिनेत्री शालू सिंह ने सच में शादी नहीं किया है, बल्कि फ़िल्म की शूटिंग के सीन में शादी की हैं। फ़िल्म नाम है – ‘सासु जी तेरी एक ना मानूँगी’। जाने माने फ़िल्म निर्देशक अजय कुमार झा के निर्देशन में ए के जे फिल्म्स के बैनर तले इस फ़िल्म का निर्माण किया गया है। इस फ़िल्म में शालू सिंह बहु के किरदार में नजर आने वाली हैं। उनके पति के रोल में प्रेम सिंह हैं और सास की भूमिका में कंचन मिश्रा हैं। मोस्ट टैलेंटेड निर्देशक अजय कुमार झा के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म हर किसी को खूब हंसाएगी, गुदगुदाएगी और इमोशनल भी कर देगी। फुल फैमिली ड्रामा यह फ़िल्म दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाने वाली है। इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर नवंबर महीने में आ जायेगा।
बता दें कि शालू सिंह इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री तक सुर्खियों में हैं। उनकी बैक टू बैक तीन भोजपुरी फ़िल्मों सास अनाड़ी बहु खिलाड़ी, हम साथ साथ, ‘झगड़ा गोतीन गोतीन के’ को हाईएस्ट टीआरपी मिली हैं।

गौरतलब है कि शालू सिंह अति व्यस्त अदाकारा हैं। उनकी फिल्में टीवी चैनल पर हाईएस्ट टीआरपी व जीआरपी ला रही हैं। वे टॉप लिस्ट की हीरोइन शामिल हैं। दर्शकों द्वारा उन्हें और उनकी फिल्मों को मिल रही बेइंतहा प्यार, आशीर्वाद पर शालू सिंह ने सभी को तहेदिल से धन्यवाद दिया है और आगे भी प्यार आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहे, फिल्में हिट होती रहें। यही वो कामना करती हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img