डीके निगम /फरीद अंसारी
बुलंदशहर। मुस्लिम इण्टर कॉलेज में डा०संपूर्णानंद वाद विवाद प्रतियोगिता जनपदीय स्तर पर आयोजित की गई। जिसका विषय था विकसित भारत 2047 एक स्वपन या वास्तविकता। इसके अंतर्गत अलग अलग विद्यालयों से आए हुए छात्र एवम् छात्राओं ने अपने विचार इसके पक्ष और विपक्ष में प्रकट किए। निर्णायक मण्डल समिति में राम गोपाल शर्मा, ताहिर खान और ज़हीन अहमद ने छात्रों और छात्राओं के विचारों को सुनकर प्रथम और द्वितीय छात्र चुने। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य मोहम्मद खालिद ने छात्रों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया और सभी छात्रों को उनके जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए छात्रों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में हिंदी के प्रवक्ता और उप प्रधानाचार्य आज़म ख़ान टीचर्स यूनियन के सेक्रेट्री ख़ुबैदुर रहमान खान और टीचर्स यूनियन के अध्यक्ष इमरान खान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदी के अध्यापक ज़हीन अहमद का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सय्यद शहजाद हुसैन ने किया।