Wednesday, October 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशएक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

*ब्लॉक प्रमुख रीनू आदेश चौधरी मुख्य अतिथि, खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका शर्मा एवं डायट से रंजीता रानी रही विशिष्ट अतिथि*
*ग्रामवासियों द्वारा फूलमाला पहनाकर एवं बुके देकर किया गया जोरदार स्वागत*
डीके निगम 
बुलंदशहर। जनपद के श्रेत्र के विकास में सहयोग करने के लिए प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिकाएं ,ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधि समय-समय पर आगे आते रहे हैं। जिनकी बैठक कर अनेक ठोस कदम भी उठाए गए हैं। क्षेत्र का विकास होता रहे। ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर के अगौता क्षेत्र में देखने को मिला है। जहां सभी के द्वारा मिलकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। तथा आगे की रणनीति बनाई गई।
बता दें कि बुलंदशहर की अगौता क्षेत्र में गांव शाहनगर में प्रधानाध्यापकों ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों की एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संघगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन बुलंद फार्म हाउस में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रही ब्लाक प्रमुख अगौता रीनू आदेश चौधरी, और विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अगौता प्रेयंका शर्मा एवं डायट से रंजीता रानी विशिष्ट अतिथि रही जिनका लोगों द्वारा फूलमाला पहनकर इन्हें बुके देकर जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा डीबीटी,ऑपरेशन ,कायाकल्प,एससी, बालिका शिक्षा, निपुण भारत मिशन पर सभी वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला। जिससे पूरी जानकारी सभी को प्राप्त हो सके। अधिक से अधिक ज्ञान लोग अर्जित कर सके। और योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक तथा अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभा किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। और तालिया से प्रशंसा प्राप्त की।
जिसमें नवीन कुमार,जोगिंदरपाल,नीरज शर्मा, दीप्ति सिंह एवं समस्त आरपी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की लोगों द्वारा सराहना की गई।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img