डीके निगम
शिकारपुर। शिकारपुर ब्लॉक की सरावा सहकारी समिति पर डीएपी न मिलने से किसानों ने चमकर हंगामा किया इतना ही नहीं गोदाम के सचिव शिव चरन पर तरह-तरह की टिप्पणियां की गई। जिसमें डीएपी, यूरिया आदि खाद सामग्री समय से नहीं बांटना आदि बातों को लेकर सहकारी समिति के खाद गोदाम पर पिछले तीन दिन से लगातार सुबह 6:00 से किसान लंबी-लंबी लाइन लगा लिया करते थे। और देर शाम मायूस होकर अपने-अपने घर वापस लौट जाते थे इतना ही नहीं मंगलवार को किसानों ने खाद गोदाम पर सचिन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए गोदाम पर हंगामा किया। जबकि सचिन ने सूचना देकर गोदाम पर पुलिस भी बुला ली पुलिस की मौजूदगी में भी डीएपी वितरित नहीं की गई। जब इस सम्बंध में एसडीएम शिकारपुर दीपक कुमार पाल से वार्ता करनी चाहिए तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।