त्यौहारों पर पुलिस की अपराधियों पर होगी पैनी नजर :- प्रेमचंद शर्मा
डीके निगम
बुलंदशहर: स्याना पुलिस कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने अपराधियों पर पुलिस कहर बनकर टूटेगी। जनता को सुरक्षा – का एहसास यथार्थ तौर पर होगा। स्याना कोतवाली प्रभारी ने वार्ता के दौरान बताया की पुलिस की टीम सिविल ड्रेस, फैंटम, पीआरबी , सहित पैनी नजर बनाए हुए हैं उपरोक्त बात कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने कही। इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अधिकतर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिन पर पुलिस अपनी नजर जमाएं हुए हैं ।बाजार में आने वाली महिलाओं ,बच्चियों स्कूली छात्रा छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि महिला व पुरूष पुलिस कर्मी भी सिविल ड्रेस में कार्यरत हैं उन्होंने कहा की आगामी पर्व अहोई अष्टमी धनतेरस दीपावली गोवर्धन पूजा भैया दूज के दृष्टिगत कार्ययोजना तैयार कर कर लीं गई है क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखी जाएगी। रविवार को कोतवाल ने अधीनस्थ पुलिस बल के साथ बैठक कर जरूरी दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुशासन के बिंदु पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सभी हलका प्रभारियों व बीट कांस्टेबलों को क्षेत्र में निरंतर गश्त करते रहने के लिए कहा।