बंधुत्व, सद्भाव और समानता के प्रतीक हैं भगवान राम : जियाउर्रहमान
डीके निगम
बुलंदशहर। छतारी क्षेत्र के गांव नारऊ में शुक्रवार देर शाम श्री रामलीला महोत्सव का शुभारम्भ कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान एडवोकेट ने किया । इस दौरान गांववासियों ने उनका स्वागत भी किया । जियाउर्रहमान ने श्री रामलीला के शुभारंभ के बाद कहा कि भगवान राम का जीवन बंधुत्व, आपसी सद्भाव और समानता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भगवान राम के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए क्योंकि उन्होंने शबरी के झूठे बेर खाकर जाति का भेद खत्म किया और समानता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने बंधुत्व और सद्भाव का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नारऊ की रामलीला का इतिहास आजादी से पुराना है, क्षेत्र में यह सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर रहना चाहिए।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव विवेक उपाध्याय, प्रदेश सचिव सुरेंद्र उपाध्याय, मदनलाल शर्मा, कौशल गौड़, रुक्मेश गौड़, रामकुमार यादव, कुंवर मुनाजिम खान, पुष्पेंद्र चौधरी, यतन भारद्वाज, कपिल गौड़, किरनवीर सिंह, श्रीकांत शर्मा, दीपक शर्मा, अरुण भारद्वाज, रॉबिन चौधरी आदि मौजूद रहे ।