*बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी राजेंद्र कुमार एडवोकेट ने रामलीला मंच का फीता काटकर किया उद्घाटन*
*गांव मालागढ़ में पूर्व डीजीसी द्वारा पूर्व प्रधान एवं शिक्षक नेता के साथ रामलीला का किया गया शुभारंभ*
*पूर्व जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी द्वारा रामलीला मंच पर हिंदू और मुस्लिम एकता की दी मिशाल*
बुलंदशहर। जनपद में अनेक स्थानों पर नवरात्रि के अवसर पर रामलीला का आयोजन अनेक संगठन एवं कमेटियों द्वारा किया जा रहा, रामलीला के उद्घाटन तथा शुभारंभ के लिए बुलंदशहर में मालागढ़ गांव के पूर्व प्रधान एवं अन्य कमेटी के द्वारा रामलीला मंच को सजाया गया। जिसमें बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष तथा पूर्व डीजीसी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। तथा दीप प्रचलित कर रामलीला मंच का शुभारंभ किया। जिसमें मंडल प्रभारी का फूलमाला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया।
मंडल प्रभारी राजेंद्र कुमार एडवोकेट द्वारा बताया गया कि बहुजन समाज पार्टी हिंदू और मुस्लिम सभी को एक मंच पर देखना चाहती है जिससे रामलीला का आनंद अधिक से अधिक लोग ले सकें ,रामलीला कमेटी के पदाधिकारी को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने इस कार्यक्रम का तरीका से आयोजन किया। और मुझे मुख्य अतिथि के रूप में रामलीला कार्यक्रम में बुलाकर उद्घाटन का अवसर दिया। जिनके लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।
कार्यक्रम में शिक्षक नेता कौशल किशोर, भट्टा स्वामी शिव कुमार, पूर्व प्रधान अनिल कुमार, सैनी, शर्मा एवं अन्य लोग शामिल रहे।