*सौहार्दपूर्ण माहौल में निकालें मेले जुलूस* *नीतीश भारद्वाज*
*शांति समिति की बैठक में शांति और सद्भावना का दिया संदेश*
*औरंगाबाद बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल*
कस्बा चौकी पर मंगलवार की सांय आगामी मेलों और जुलूसों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने कहा कि मेले और त्यौहार सभी के लिए उल्लास और खुशी प्रदान करते हैं सभी कस्बा वासियों का कर्तव्य है कि मिलजुलकर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए सभी जुलूस शांति और सद्भाव पूर्वक निकाले जायें। उन्होंने वालेंटियरों से अपना दायित्व पूरी लगन निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने और पुलिस को शांति व्यवस्था बनाए रखने में हर संभव सहयोग का भी आग्रह किया। सभी मौजूदा गणमान्य लोगों ने पुलिस को शांति व्यवस्था कायम रखने के प्रति आश्वस्त किया।
बैठक में पूर्व वाइस चेयरमैन अब्दुल्ला कुरैशी पूर्व चेयरमैन अख्तर अली मेवाती रामलीला कमेटी अध्यक्ष योगेश कुमार अग्रवाल शिवकुमार गुप्ता नरेश तायल सभासद शहाजुद्दीन मेवाती उर्फ भूरा मेवाती पूर्व सभासद नईम कुरैशी, जितेंद्र कुमार बबलू, सभासद कविश अग्रवाल, रविन्द्र सैनी मंगलसेन शर्मा सचिन वर्मा विशाल वर्मा, सभासद गौरव लोधी, सकील अहमद, बंटी ताहिर मेवाती मनोज गुप्ता सुशील कुमार लवली, आदि अनेक लोग मौजूद रहे। कस्बा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अहलावत ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।