गंगा स्नान करने आए दो छात्र गंगा में डूबे गोताखोरों का गंगा में सर्च ऑपरेशन जारी।
जेपी गौतम
रामघाट (बुलंदशहर)
) गंगा स्नान करने आए दो छात्र गंगा में डूब गए गोताखोरों की टीम ढूंढने में जुटी।
आपको बता दें थाना रामघाट क्षेत्र के 17 वर्षीय मनीष पुत्र किशनपाल यादव व 16 वर्षीय प्रशांत पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी मोनीपुरा जो नवदुर्गा व्रत में थे रविवार को रामघाट गंगा घाट पर गंगा स्नान करने आए थे स्नान करते समय पैर फिसलने पर दोनों गंगा में डूब गए पता चलते ही गोताखोर ढूंढने में जुट गए थे लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है। प्रशासन एनडीआरएफ की टीम दोनों छात्रों को ढूंढने में जुट गई है।
मनीष कुमार कक्षा 11 चमेली इंटर कॉलेज जरगवां बुलंदशहर का छात्र है मनीष की छोटी बहन 12 वर्षीय का नाम तुलसी और मां का नाम पिंकी है।
प्रशांत कुमार का छोटा भाई 12 वर्षीय चंद्रकांत मां का नाम हरविता है कक्षा 9 देवेंद्र सिंह इंटर कॉलेज जरगवां बुलंदशहर का छात्र है।दोनों छात्रों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है पूरे गांव में दोनो बच्चों की गंगा में डूबने की सूचना पाकर कोहराम मचा हुआ है मौके पर एडीएम अभिषेक कुमार फाइनेंस एसडीएम कमलेश कुमार गोयल सी ओ शोभित कुमार डिबाई व रामघाट थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह हरवीर सिंह थाना प्रभारी नरौरा कोतवाली प्रभारी डिबाई भी गंगा घाट पर पहुंचकर ली जानकारी एनडीआरएफ की टीम दोनों बच्चों को ढूंढने में लगी हुई है। समाचार लिखे जाने तक दोनों बच्चों का गंगा में कोई सुराग नहीं मिला है और गंगा में सर्च ऑपरेशन जारी है। उधर दोनों बच्चों के परिजनों का गंगा घाट पर रो-रो कर बुरा हाल है।