उतर प्रदेश की विकास शील पंचायतों में अवैरनी चुने जाने पर होशियार प्रधान सम्मानित
मेरा लक्ष्य अवैरनी व बलदेव क्षेत्र का विकास : लेखराज पहलवान
बलदेव/मथुरा
उतर प्रदेश सरकार द्वारा विकासशील पंचायतो का चुनाव किया गया जिसमें सरकार द्वारा लखनऊ से एक टीम गठित की गयी जो सभी पंचायतों में जाकर विकास कार्य देखता पंचायत का चुनाव कर प्रधान को सम्मानित करेंगे जिसके मुख्य कार्य स्वच्छता , सड़क , पानी निकास हेतु नाले , पेड़ पोधे , कूड़ेदान , बिजली व्यवस्था , सड़क , व बहुत से मुद्दों को देखकर चयन होगा ! जिसमें अवैरनी को भी चयन किया गया बुधवार को ज़िला ज़िलाधिकारी मथुरा शैलेंद्र , कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ,सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ज़िला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी , सीडीओ मथुरा बलदेव_विधायक पूरन प्रकाश ,माँट विधायक राजेश चौधरी , विधायक गोबर्धन घनश्याम , एमएलसी उत्तरप्रदेश योगेश नौहवार के द्वारा अवैरनी प्रधान कुन्ता देवी , प्रधान होशियार सिंह , प्रधान प्रतिनिधि लेखराज सिंह , सचिव प्रवीण यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया !
प्रधान होशियार सिंह ने अपने इस सम्मान का श्रेय अपनी अवैरनी की सम्मानित सरदारी बुजुर्गों माताओं बहिनों और युवा साथिओ को दिया !
प्रधान होशियार सिंह व प्रधान प्रतिनिधि लेखराज सिंह ने कहा यह सम्मान अवैरनी क्षेत्र की सम्मानित सरदारी को समर्पित है जिन्होंने पद पद पर हमारा साथ दिया और गाँव के विकास में साथ खड़े रहे !
जब गाँव में विकास होता है तो प्रधान मोजूद हो या न हो लेकिन बहा के लोग अपने आप को प्रधान समझकर कार्य करवाते है !
और दूसरा श्रेय बलदेव विधायक पूरन प्रकाश जी को दिया जो गाँव के विकास के लिए खड़े रहते है जो कार्य प्रधान के लायक़ नहीं होते उन्हें बो समय समय पर कराते रहते है !और गाव के विकास के मुद्दे समय समय पर विधानसभा में उठाते है !
विधायक पूरन प्रकाश ने और सांसद हेमा मालिनी ने सम्मानित किए जाने और शुभकामनाएँ दी !
विकास कार्यों हर्ष व्यक्त करने बालों में मण्डल अध्यक्ष राजकुमार तोमर ,उदयवीर सरपंच ,पूर्व प्रधान ख़ेम सिंह , अजय प्रधान , लेखराज पहलवान , मोहन काका , पूरन प्रधान ,प्रवीण गोयल , बोड़ा ताँगर , बलवीर बाबा , रतन बाबा , पूरन बाबा , पीतम काका , रोहतक , राजाराम , बीरेन्द्र , सियाराम ताँगर ,रज्जो पहलवान , राम शर्मा , धर्मेंद्र मास्टर , नारायण बाबा , रूपेस , महेश , लखन सिंह , अजीत पहलवान , नीरज मोबाइल , शोभरण मास्टर , रमेश मास्टर , ओमप्रकाश , पिंटू , राजेश बाबा , गुड्डू , सरनाम सिंह , जयवीर मुखिया , धीरेंद्र , चिंटू सेट , बिनीत पंडित , बंटू पंडित ,प्रधान होशियार सिंह और कुन्ता देवी को प्रशस्ति पत्र देते ज़िलाधिकारी मथुरा , विधायक पूरन प्रकाश , विधायक राजेश चौधरी कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव व ज़िला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।