साहिबाबाद–
श्री बालाजी धार्मिक रामलीला समिति पिछले 10 सालों से डबल टंकी पार्क सी ब्लॉक, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 में रामलीला का भव्य आयोजिन करती आ रही है। जिसकी अनुमति नगर निगम गाजियाबाद से ली जाती है और इस वर्ष भी रामलीला की अनुमति नगर निगम गाजियाबाद व अन्य विभाग विभागो से ली गई और रामलीला का काम सुचार रूप से आगे बढ़ रहा था पर अचानक से दिनांक 30 सितंबर को नगर निगम द्वारा हमारी रामलीला की अनुमति को निरस्त कर दिया गया। हमारा मंच तैयार हो रहा है, सभी जगह कार्ड बांटे जा चुके हैं, क्षेत्र में होर्डिग लगाये जा चुके हैं लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है और क्षेत्र के संभ्रांत लोगों द्वारा रामलीला करवाने के लिए चंदा भी दिया जा रहा है हमारी सारी तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। नगर निगम की इसी घटिया हरकत की वजह से आज लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और अधिकारियों को चेतावनी देते हुए अवगत कराया गया कि हमारी रामलीला की अनुमति बहाल की जाए और पूर्व की भांति शासन प्रशासन द्वारा सहयोग प्रदान किया जाए, नगर निगम राम के काम में विघ्न डालने वाले कालनेमि का काम ना करें। नगर निगम द्वारा रामलीला के आयोजकों और कलाकारों को जो मानसिक प्रताड़ित करने का जो काम किया जा रहा है और गलत है जल्द से जल्द हमारी अनुमति बहाल की जाए। आपके माध्यम से यही मेरा निवेदन है।
आप हमारी बात को अपने स्तर से प्रमुखता प्रदान करें जिससे राम का काम सुचारू रूप से चल सके।
धरने में बैठे व्यक्ति एसपी गुप्ता (अध्यक्ष), ओमकार चौधरी (सचिव), हरेंद्र मलिक (कोषाध्यक्ष) आदेश तिवारी (उपाध्यक्ष) सुरेश तिवारी (आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डबल टंकी पार्क), सरदार सिंह भाटी (पूर्व पार्षद), कालीचरण पहलवान (भाजपा नेता) ठा. राजेश सिंह (पूर्व प्रमुख बुलंदशहर), पवन बंसल, गुरदास पाल मनोज शर्मा, नीशु गुप्ता, हरीश परगनियां, अजय शर्मा, कपूर साहब, राजीव शर्मा, ठा. अवधेश सिंह, अशोक सिसोदिया नक्षत्र के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे