जिला पंचायत अध्यक्ष से ग्राम प्रधान ने ज्ञापन देकर की गंगा घाट सहित विभिन्न कार्य कराने की मांग।
जेपी गौतम संवाददाता
रामघाट/बुलंदशहर/ रामघाट ग्राम प्रधान ने जिला पंचायत अध्यक्ष बुलंदशहर को ज्ञापन देकर गंगा घाट पर लाइट इंटरलॉकिंग लगवाने की मांग की है।
रामघाट ग्राम प्रधान रेनू शर्मा पत्नी लक्ष्मण शर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल तेवतिया बुलंदशहर को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि रामघाट गंगा घाट पर दूर दराज जनपद अलीगढ़ हाथरस कासगंज अतरौली बुलंदशहर आदि स्थानों से श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए आते हैं जिन श्रद्धालुओं के लिए ठंडा पानी पीने हेतु वाटर कूलर तथा प्रकाश व्यवस्था स्ट्रीट लाइट प्रवेश द्वार व गंगा घाट से शमशान घाट इंटरलॉकिंग कराई जाए तथा घाट पर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए।
शर्मा ने कहा है कि रामघाट तिराहे पर रात्रि में अंधेरा रहता है यहां पर रात को पुलिस की ड्यूटी भी रहती है एक बड़ी स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की है।