गाजियाबाद–
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के डॉ. इंद्रेश कुमार ने डॉ. हामिद अली को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (आओ जड़ों से जुड़े प्रकोष्ठ) आरएसएस का जिला संयोजक बनाते हुए बड़ी जिम्मेदारी देने का काम किया है ! नई दिल्ली राजघाट गांधी दर्शन में एक कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में डॉ. इंद्रेश कुमार ने घोषणा की ! डॉ हामिद अली ने डॉ. इंद्रेश कुमार व सभी शीर्ष नेतृत्व का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया और कहा संगठन ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है मैं इसको पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाऊंगा। उन्होंने कहा की भारत में रहने वाले मुसलमान विभिन्न जातियों और गोत्र के हैं इसका अर्थ है कि इनके पूर्वज भारत के ही रहने वाले हैं। मुस्लिम समाज की विभिन्न लोगों के पास अपने पूर्वजों का सिजरा है, खाता है खतौनी है गांव और मंदिरों में नाम दर्ज हैं ब्राह्मणों के पास पोथी है जिससे पुर्वजो के गोत्र और नाम का पता चल जाता है। मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद भी कुछ लोग अपनी जाति का टाइटल लगाते हैं जैसे त्यागी, चौधरी, दुबे, बट, सिकरवार, तोमर, चौहान, गुर्जर आदि जिसे आसानी से यह समझ जा सकता कि पूर्वजो से ये सिर्फ और सिर्फ भारतीय हैं ! इस दौरान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजल , (आओ जड़ों से जुड़े प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय संयोजक डॉ ताहिर , संगठन मंत्री आरएसएस प्रचारक तुषारकांत हिंदुस्थनी , ठाकुर रईस राजा , प्रशांत शर्मा , राउ मुशर्रफ व सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे !