Saturday, October 19, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशगरीब और मध्यम वर्ग के परिवार के बच्चों की पढ़ाई की लडाई...

गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार के बच्चों की पढ़ाई की लडाई लड़ रहा हूँ — सत्यपाल चौधरी

गाजियाबाद — आजाद समाज पार्टी के गाजियाबाद सदर उप चुनाव के प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी ने कहा कि वे गाजियाबाद में शिक्षा माफियाओ से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के बच्चों की पढ़ाई की लडाई लड़ रहें हैँ. प्राइवेट स्कूलों ने इतनी लूट मचाई हुई है कि परिवारों की सारी कमाई स्कूल की फीस भरने में ही चली जाती है. ज़्यदातर प्राइवेट स्कूल भाजपा नेताओं के हैँ जिनके आगे प्रशासन ही नहीं मुख्यमंत्री भी बेबस है. उन्होंने कहा कि राईट टू एजुकेशन में गाजियाबाद में गरीब परिवारों के बच्चों के करीब 25000 दाखिले होने थे लेकिन शिक्षा माफिया और प्रशासन ने मिलकर उन्हें 6000 में समेट दिया उसमे से भी केवल 3000 यानि कि आधे बच्चों के दाखिले हो पाए हैँ. ये गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वँचित करके अनपढ़ बनाने की साजिश है, हम इस साजिश के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. सत्यपाल चौधरी विजयनगर की कांशीराम योजना कॉलोनी में नुक्कड़ सभा को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 35 साल से नगर निगम पर भाजपा का कब्जा है और गाजियाबाद में एम पी, एम एल ए, मंत्री, मेयर, एम एल सी, राज्य सभा सब पदों पर उसका कब्जा है लेकिन विजयनगर लाइन पार क्षेत्र दिन ब दिन नरक बनता जा रहा है. 35 साल में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं कर पाई है भाजपा क्योंकि उसे हिन्दू मुसलमान और मंदिर मस्जिद के आलावा कोई काम नहीं है. शिक्षा रोजगार और विकास के बिना कैसे जीवन यापन होगा गाजियाबाद के लोगों को यह सोचना होगा. उन्होंने कहा कि जनता के ज्वलंत मुद्दों को विधानसभा में उठाने और शासन प्रशासन से उनका समाधान कराने के लिए ही वे विधायक बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चन्द्रशेखर आजाद जिस तरह से लोकसभा में गरीबों, मजलूमो, शोषित वँचित के हर मुद्दे पर बेबाक बोल रहे हैँ उससे राजनीति का माहौल बदला है, मुझे मौका दीजिए मैं भी विधानसभा में मुद्दों की राजनीति का माहौल बनाऊंगा.

इस अवसर पर प्रदेश सचिव कपिल आजाद, जिलाध्यक्ष मनोज जाटव, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र सिद्धार्थ, समय सिंह, दानिश अली,युवा जिला अध्यक्ष राहुल छजलाना, मंडल महासचिव भाई कमल सिंह, प्रदेश कोर टीम सदस्य आफ़ताब अली, आनंद कुमार, विनय, विपिन कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img