डीके निगम
बुलंदशहर : गुलावठी में अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गुलावठी पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर कस्बा गुलावठी के मौहल्ला नन्नू खां में निर्माणाधीन मकान से एक अभियुक्त को अवैध पटाखे बनाने की सामग्री व उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गुलावठी पर मुअसं- 358/24 धारा 5/9ख विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता अरशद पुत्र नसीम निवासी लुहारो वाली गली मौहल्ला नन्नू खां कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर, बरामदगी दो प्रेस मशीन (पटाखो की तली मे रेत व फैविकोल का दबाव बनाकर पैक करने की) एक डिजिटल कांटा (50 किलो क्षमता का), 10,000 अधबनी कैण्डल, 58 अनार सैल (बने हुये बिना रेपर के), 650 अनार सैल अधबने, 700 पैकिट बर्थ डे कैन्डल (बनी हुई), 15 किलो ग्राम मेटल पाऊडर, 50 किलो कोटन, बीस किलो गोन्द, दस किलो फैविकोल, गत्ते कार्टून पैकिग वाले, एक पट्ठी का कटटा, गिरफ्तार अभियुक्त अरशद का आपराधिक इतिहास मुअसं- 646/20 धारा 5/9ख विस्फोटक अधि. थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर, मुअसं- 358/24 धारा 5/9ख विस्फोटक अधि. थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम सुनिता मलिक प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी, एस आई राजवीर सिंह, अंकुर चिकारा, रोबिन, अरुण कुमार, अमित कुमार, राकेश कुमार, ।