दैनिक जेएसटी संवाददाता यतेंद्र त्यागी
बुगरासी/ बुलंदशहर/ शनिवार सुबह बरहाना निवासी भूषण त्यागी की कार उस समय दुर्घटना ग्रस्त हो गई जब अचानक एक स्कूल वैन उनकी कार के सामने आ गई।वैन को बचाते समय उनकी कार एक सडक किनारे पडे सूखे पेड पर चढ गई जिससे कार के परखच्चे उड गये।गनीमत ये रही की कार में बैठे किसी भी जन को कोई नुकसान नही हुआ।भूषण त्यागी ने बताया कि रोजाना की तरह शनिवार को भी मै अपने एक साथी सुभाष गिरि के साथ बीबी नगर क्षेत्र के अल्लीपुर गाँव में बने स्कूल जा रहा था।वह उस स्कूल में प्रधानाचार्य का कार्य देखते है। जैसे ही बरहाना बुगरासी रोड पर बने हनुमान मन्दिर पर पहुचने ही वाले थे कि अचानक एक स्कूल वैन सामने से आ गई और उसको बचाने के चक्कर में एक सडक किनारे पडे सूखे पेड से उनकी कार टकरा गई जिससे गाडी के परखच्चे उड गये।उन्होंने बताया कि किसी जन को कोई चोट नही लगी है।वन विभाग की लापरवाही से बडा हादसा होते होते बचा।ये सडक किनारे सूखा पेड पिछले 15 दिनो से सडक किनारे पडा है जो कि आधी सडक को घेरे पडा था।कई बार ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को इस सडक किनारे पडे पेड के बारे में बताया मगर किसी ने कोई ध्यान नही दिया।