Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशएसडीएम की अध्यक्षता में लगा थाना समाधान दिवस

एसडीएम की अध्यक्षता में लगा थाना समाधान दिवस

 

– *मौके पर 3 शिकायतों का हुआ निस्तारण*

बुलंदशहर/स्याना में शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। थाना समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई। एसडीएम गजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में लगे थाना समाधान दिवस में 6 शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। मौके पर 3 शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। लंबित रही शिकायत के निस्तारण के एसडीएम ने दिशा निर्देश दिए। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने लंबित रही शिकायतों के निस्तारण के लिए अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि लंबित नहीं शिकायतों को समय सीमा के भीतर निस्तारित कर दिया जाए। शिकायतों के निस्तारण में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। शिकायतों का निस्तारण करने के साथ-साथ अधिकारी मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन करें। फरियादियों को तुरंत न्याय दिलाने के लिए शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से थाना समाधान दिवस एक है। थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित करें। कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा, उपनिरीक्षक छैल बिहारी शर्मा सहित राजस्व टीम मौजूद रही।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img