बुलंदशहर /शनिवार को छोटी काशी अनूपशहर नगर पालिका परिषद में शहीद भगत सिंह की 117वीं जयंती मनाई गई बृजेश गोयल ने अपने विचार रखे और कहा की उनका जन्म 1907 में बंगा, पंजाब में हुआ। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी और 23 मार्च 1931 को शहीद हो गए। उनके प्रेरक नारे ‘इंकलाब जिंदाबाद’, आज भी देशभक्ति की भावना जगाते हैं। इस मौके पर दीपक ठाकुर अफजल गाज़ी विट्टू चौधरी भरत शर्मा अंकूर गुप्ता पुनीत सिंघल उर्फ विट्टू रविन्द्र कुमार प्रेमपाल सिंह मनोज कुमार गोल्डी समाजसेवी व अन्य लोग मौजूद रहे।