हद है! सिंचाई के लिए खेतों पर लगाए गए किसान के ट्यूबवेल के इंजन का आधा हिस्सा उड़ा ले गए चोर
डीके निगम
बुलंदशहर: थाना छतारी क्षेत्र के एक गांव में किसान द्वारा सिंचाई के लिए खेतों पर लगाए गए ट्यूबवेल के इंजन का आधा हिस्सा चोर उड़ा ले गए। पीड़ित किसानों ने डायल 112 व थाना पुलिस को मामले की शिकायत की है।
बुलंदशहर जिले के थाना छतारी क्षेत्र के गांव सालाबाद में किसानों द्वारा खेतों की सिंचाई करने के लिए लगाए गए ट्यूबवेल के इंजन का आधा हिस्सा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित किसानों द्वारा इसकी शिकायत छतारी थाना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित किसान कल्लू सिंह पुत्र देवी सिंह व भगवान सिंह पुत्र खूबी सिंह ने 112 डायल व थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते दिन वो अपने खेतों पर घूमने गए तो देखा कि खेत पर लगे इंजन से जरूरी व कीमती सामान को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। पीड़ित किसान द्वारा मौके पर डायल 112 को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने अपने स्तर पर चोरी हुए सामान की काफी खोजबीन की लेकिन नहीं मिल पाया। पीड़ितों ने बताया कि कुछ शरारती किस्म के लोग चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। पीड़ितों द्वारा पुलिस को शिकायत दे दी है। किसानों की शिकायत पर पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है मामले की जांच जारी है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।