जनसागर टुडे
वाराणसी – वाराणसी जिले के पिलोरी गांव के सामने राजातालाब-जमुआ मार्ग पर मोपेड और बाइक में आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाकर युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार (परसुपुर) गांव निवासी कमला पटेल का इकलौता पुत्र आशीष कुमार पटेल (26) अपने दोस्त की बाइक से एक शादी में शामिल होने पिलोरी जा रहा था। पिलोरी गांव के सामने रोड पर कछवां की तरफ से आ रहे मोपेड सवार मिर्जापुर जिले के चड़िया गांव निवासी अजीत सिंह (50) से आशीष की बाइक की टक्कर हो गई। हेलमेट नहीं लगाने से आशीष के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मोपेड सवार अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि आशीष दो बहनों का इकलौता भाई था। वह भाड़े पर गाड़ी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था।