Friday, November 22, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशदो पक्षों में हुआ पथराव मारपीट कई लोग घायल

दो पक्षों में हुआ पथराव मारपीट कई लोग घायल

अहमदगढ़ थाना प्रभारी ने बताया है कि अभी दोनों पक्षों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बुलंदशहर| अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गंगावास गांव में दुकानों के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी, गाली–गलौज, मारपीट और फायरिंग हुई। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। शुक्रवार को गंगावास गांव में हाईवे किनारे बनी छह दुकानों को लेकर हुए विवाद के चलते दो पक्ष में बवाल हुआ। पुलिस उपाधीक्षक शिकारपुर शोभित कुमार ने बताया कि दलेलगढ़ी गांव निवासी रूबी मीणा और गंगावास गांव निवासी सचिन मीणा के पक्ष में कहासुनी, गाली–गलौज, मारपीट और पथराव हुआ है।

उन्होंने बताया कि रूबी मीणा पक्ष के घायल हुए लोगों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस उपाधीक्षक ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है। बताया गया है कि उक्त दुकानों को लेकर पिछले एक साल से विवाद चल रहा है। हाईवे किनारे बनी दुकानों की भूमि सचिन मीणा आदि 17 लोगों के नाम पर दर्ज थी, जिनमें से एक व्यक्ति ने रूबी मीणा को अपना हिस्सा बेच दिया था।

पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।ग्रामीणों का कहना है कि गांव में फायरिंग हुई लेकिन फायरिंग की बात को थाना प्रभारी मना कर रहे है कि कोई फायरिंग नही हुई है लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे पर गोली चलाने का आरोप लगा रहे है। मामला जांच पर आधारित है। फिलहाल घटना से गांव में सनसनी फैली हुई है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img