Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशशिक्षकों ने लिखे देश हित के लिये संकल्प पत्र

शिक्षकों ने लिखे देश हित के लिये संकल्प पत्र

जहांगीराबाद। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में भाजपा के एक कार्यक्रम में शिक्षकों ने प्रधानमंत्री के नाम संकल्प पत्र लिखते हुए सुझाव दिए। दिन शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर में आगामी चुनावों को लेकर संकल्प पत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मेरठ सहारनपुर मंडल के शिक्षक विधायक (एमएलसी) श्रीचंद शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में नगर के कई स्कूलों के अध्यापकों ने उपस्थित रहते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को संकल्प पत्र के मध्यम से अपने अपने विचार व सन्देश लिखकर मुख्य अतिथि को सौपे। इस दौरान मुख्य अतिथि श्रीचंद शर्मा ने कहा की 2024 के चुनाव में भाजपा द्वारा किये गए विकास कार्यो के चलते इस बार 400 की सीटों का आंकड़ा भी पार करेगी। उन्होंने  प्रधान मंत्री द्वारा किये गये कार्यो को गिनाते हुए धारा 370 हटाने, राम मंदिर निर्माण व सीएए के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की मूल्यांकन का 15 करोड़ बकाया था उसका भी भुगतान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से नमो एप डाउनलोड करने की अपील की । कार्यक्रम में भाजपा नगरध्यक्ष रामपाल लोधी, मनोज शास्त्री, भूपेंद्र रावल, वरुण गिरी, योगेश शिशोदिया, पवन वार्ष्णेय, अजय तिवारी, मोहित कपासिया, जितेंद्र मोहन आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img