Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशबुलंदशहरजिला बनाये सर्वोच्च मतदान का रिकॉर्ड तहसील में हुआ 80+ का मतदाता...

जिला बनाये सर्वोच्च मतदान का रिकॉर्ड तहसील में हुआ 80+ का मतदाता जागरूकता अभियान

जन सागर टुडे डीके निगम

बुलंदशहर। तहसील सदर परिसर में बुधवार को एसडीएम सदर डा. दिव्या मिश्रा ने 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम में आये सैंकड़ों वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डॉ दिव्या मिश्रा आई ए एस ने कहा कि अस्सी वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को उनके घर पर ही अपनी इच्छा अनुसार मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके लिए घरों पर आने वाले बी एल ओ द्वारा आपको फार्म 12 डी उपलब्ध कराया जाएगा। इस फार्म को भरकर आप बी एल ओ को दे दें। इसके बाद आपको पोस्टलमतपत्र घर पर ही उपलब्ध कराने की व्यवस्था है आप अपनी इच्छा से पसंदीदा व्यक्ति के हक में मतदान करने के उपरांत अपना मतपत्र बी एल ओ को जमा कर दें।

आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बुलंदशहर जिला मतदान का रिकॉर्ड दर्ज करायेगा यह हमारी कोशिश है और इसके लिए प्रशासन कृतसंकल्प है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतत्रंता सैनानी आजाद हिन्द फौज के जांबाज सिपाही सौ वर्ष से भी अधिक आयु के महावीर सिंह ने की तथा संचालन नायब तहसीलदार स्नेह कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर सैंकड़ों वरिष्ठ नागरिकों के अलावा तहसीलदार सदर मनोज कुमार रावत,नायब तहसीलदार ललित नारायण दीक्षा गौतम ब्रजभूषण, अंकित आदि लेखपाल मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img