खबर का असर
शीर्षक: खनन माफिया हुए बेख़ौफ विभाग बना अंजान
रामघाट(बुलंदशहर) / थाना रामघाट क्षेत्र के ऊंचा गांव खादर गंगा की धारा को रोककर अवैध रुप से किये जा खनन का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की खबर दैनिक जन सागर टुडे अखबार में सोमवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित खबर का हुआ असर मौके पर डिबाई एसडीएम सीओ खनन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है।
अधिकारियों ने जन सागर टुडे की खबर का लिया संज्ञान खबर पढ़कर मौके पर पहुँचे प्रशासनिक अधिकारी।
आपको बता दें डिबाई थाना रामघाट क्षेत्र के ऊंचा गांव खादर के समीप गंगा की धारा को रोककर जेसीबी व पोकलेड मशीन सहित अन्य मशीनों द्वारा बालू का खनन किया जा रहा था जिसकी सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरस हो रही थी जिसकी खबर , दैनिक जन सागर टुडे अखबार में प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया गया
जिसकी खबर को पढ़कर उप जिलाधिकारी दीपक कुमार पाल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरन व खनन अधिकारी बृजमोहन थाना प्रभारी पूनम जादौन मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे अधिकारियों को देखकर बालू खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।उप जिलाधिकारी ने बताया है कि उक्त प्रकरण की जांच की जा रही है
अधिकारियों की गाड़ी देखकर खनन करने वालों में मचा हड़कंप।
सख्त कार्रवाई होगी खनन अधिकारी बृजमोहन ने बताया मौके से दो गाड़ियों के ऑनलाइन चालान काटे गए हैं यही नहीं बालू ठेकेदार पर लगभग पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाने की बात कही है। लेकिन वहां के लोगों का आरोप है कि गंगा में जो बंद लगाया गया था अभी पूरी तरह से तहस नहस नहीं किया गया है अगर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई तो मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी।