डिबाई(बुलंदशहर) / डिबाई दानपुर ब्लॉक में नेहरू युवा केन्द्र बुलंदशहर जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह व मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना के आदेशो के अनुपालन मै मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत जिला युवा अधिकारी आकर्ष र्दीक्षित के निर्देशन में फिटनेस दौड़ का आयोजन बीधम्बर सिँह लोधी इंटर कॉलेज खेड़िया बक्श के प्रतियोगिता मैदान मैं आयोजन किया गया दिनांक 09/3/2024 को किया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक कपिल शर्मा ने प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 18 साल की उम्र होने पर बूथ केंद्र पर जाकर अपने वोट के मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता निभायें और ऐसे प्रतिनिधि को चुनें जो आपके मत का सही मूल्यांकन कर सकें और देशहित, निष्ठावान, शिष्टाचारी, सुख दुःख का साथी व आपके क्षेत्रवासियों का विकास करने में पारंगत हो, उप प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह वर्मा ने कहा कि खेलों से शरीर को स्वस्थ रखने में बहुत बड़ा योगदान है इसलिए खेलों में स्पर्धाओं में रूचि लें। क्रीड़ा इंचार्ज देवराज सिंह ने दौड़, में विजेता प्रतिभागियों को प्रथम राखी,द्वितीय रिचा,तृतीय मंजू आदि को कैप कप एवं टीशर्ट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार ने किया। इस मौके पर श्री बीधम्बर सिँह लोधी इंटर कॉलेज खेड़िया बक्श के अध्यापिका वसुंधरा मेम ने कहा कि आज की लड़कियां किसी भी प्रतिस्पर्धा में पीछे नहीं है चाहे वह खेल जगत हो या वह सामाजिक संस्था हो या कोई और धार्मिक कृत्य हो उन सभी में लड़कियों का विशेष योगदान रहता है अध्यापिका ममता कुमारी, दिव्यांशु, अमृता सिंह, दीपक कुमार एवं देवेंद्र कुमार एवं युवा मंडल सदस्य आदि मौजूद रहें।