Wednesday, October 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशबुलंदशहरबायोगैस प्लांट में डकैती करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस...

बायोगैस प्लांट में डकैती करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ में किये गिरफ्तार

अगौता / थाना क्षेत्र के ग्राम लोहगरा स्थित निर्माणधीन बुलंद बायोगैस प्लांट में डकैती घटना को कारित करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को थाना स्वाट टीम थाना अगौता व थाना स्याना व थाना कोतवाली देहात पुलिस की अलग-अलग हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों को घायल अवस्था व एक को गिरफ्तार किया है।

जिनके कब्जे से लूट गया सामान व दो बाइक एक छोटा हाथी व अवैध असलहा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को एक अधिसूचना के आधार पर स्वाट टीम व थाना अगौता पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सनराइज स्कूल गढ़िया बंबा पुल के पास संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर रहीथी,

उसी समय एक संदिग्ध छोटा हाथी व दो बाइक सवार युवक आते दिखाई दिए जिसको पुलिस ने रुकने के इशारा किया तो वह नहीं रुके और छोटा हाथी को बंबा पटरी की तरफ मोड़कर तेजी से भागने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को पीछा किया गया तो कुछ ही दूरी पर छोटा हाथी को घेराबंदी कर रोक लिया तथा एक बाइक सवार बदमाश औरंगाबाद की तरफ तथा दूसरा बाइक सवार बदमाश बुलंदशहर की तरफ भाग गया छोटा हाथी में सवार बदमाशों द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी तब पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाश खालिद व राजू गोली लगने से घायल हो गए,व बाइक सवार भागे हुए दो अन्य अपराधियों के लिए कंट्रोल रूम में सूचना दी गई,

जिस पर थाना स्याना पुलिस द्वारा गांव चित्सौन से थल गांव की तरफ आने वाले रास्ते पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त को घायल अवस्था गिरफ्तार किया। व बुलंदशहर की तरफ भागने वाले बाइक सवार बदमाश को थाना देहात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ग्राम जश्नावली वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में घायल अवस्था गिरफ्तार किया।

तीन थानों की पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान खालिद पुत्र मुस्तफा निवासी खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ व राजू पुत्र शंभू निवासी सिहानी चुंगी गली नंबर 9 थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद व आफताब पुत्र फैजुद्दीन निवासी इस्लामनगर थाना कोतवाली नगर जनपद गाजियाबाद व वकील पुत्र इकरामुद्दीन निवासी मोहल्ला जाफर कॉलोनी कस्बा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद व इसराइल पुत्र शेरू निवासी निडोरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है ।

जिनके पास से घटना में प्रयुक्त एक 1छोटा हाथी, 2 बाइक स्प्लेंडर व होंडा शाइन, 4 तमंचे 315 बोर, 4 जिंदा कारतूस व लूटा गया सामान 2 बैटरी, 2 इनवर्टर, 2 वेल्डिंग मशीन, 1 वेल्डिंग मशीन की लीड, 2 ऑक्सीजन सिलेंडर,2 गैस कटर,1 एअर ब्लोअर,1 सलरी पंप, 56 किलोग्राम कॉपर का तार, 300 किलोग्राम सिल्वर का तार आदि बरामद किया है।

पुलिस ने जब अपराधियों का इतिहास खंगाला तो पता चला कि सभी अभियुक्त पर पहले से ही दर्जनों की संख्या में अलग-अलग थानों पर मुकदमे पंजीकृत हैं सभी अभियुक्तों का काफी लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना अगौता व स्याना व थाना देहात पर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img