जनसागर टुडे संवाददाता डीके निगम
बुलंदशहर/पहासू/ गुरुवार को कुवर बलबीर सिंह इंटर कॉलेज बनैल पर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित एकदिवसीय उन्मुखीकरण संगोष्ठी सफलतापूर्वक संपन्न हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी पहासू एडीओ पंचायत पहासू तथा खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा की गई तथा कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार तोमर एवं महेश कुमार राज द्वारा किया गया इस मौके पर सबसे पहले मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा मनोज पाठक एवं लवलेश राघव के द्वारा सभी अतिथियों को माला अर्पण तथा बैच लगाकर स्वागत किया गया तदुप्रांत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मिनट टू मिनट कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय पहासू प्रथम के बच्चों ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान किया तदुप्रांत उच्च प्राथमिक विद्यालय कमोना के छात्रों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया व अहमदगढ़ प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया इसके बाद नीलम गर्ग एआरपी पहासू द्वारा निपुण लक्ष्य के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया व संजय शर्मा एआरपी द्वारा सपोर्ट सुपरविजन के बारे में अवगत कराया गया इसके बाद संजय सिंह शिक्षक द्वारा डीबीटी के बारे में सार्वभौमिक जानकारी दी गई तथा महेश कुमार राज द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर ब्लॉक पहासू के समस्त शिक्षक गण ग्राम प्रधान समिति अध्यक्ष तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।