जनसागर टुडे
आजमगढ़ / सूरज सिंह – मेहनगर के मां चन्द्रावती महिला महाविद्यालय मेहनगर के प्रांगण में तहसीलदार मेहनगर अभिषेक सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय कार्यशाला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण दिनांक 7 मार्च को आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर आपदाओं को कम करना है। अग्नि काण्ड से बचाव,नाव दुर्घटना से बचाव, आकाशीय बिजली से बचाव, बाढ़ से बचाव,सर्प दंश से बचाव, भगदड़ रोकथाम के लिए क्या करें, सड़क दुघर्टना से बचाव, आंधी-तूफान एवं अतिवृष्टि से बचाव हेतु सुरक्षा के उपाय, शीतलहर से बचाव, भूकंप से बचाव,लूं आदि जैसे आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा 750 लोगों को जागरूक किया गया व बचाव के लिए प्रशिक्षण दे रहे है |
डाक्टर चन्दन कुमार आपदा विशेषज्ञ, पूजा राणा, प्रेसू वर्मा , विवेक, सोनिया, ममता, आलोक, यतेंद्र, विपुल, विजय ने शासन के निर्देशानुसार 21 फरवरी से तहसील सदर से प्रारंभ करते हुए दस हजार लोगों को प्रशिक्षित किया, आज तहसील मेहनगर में 750 लोगों को प्रशिक्षित करते हुए सावधान रहें, सुरक्षित रहे। कार्यक्रम का समापन किया गया।