आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाए त्यौहार,शरारती तत्वो पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर होगी सख्त कार्यवाही:एसीपी
डॉ.उस्मान चौधरी/जनसागर टुडे
मसूरी । गाजियाबाद कमिश्नरेट के एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने आगामी त्यौहारो को लेकर थाना परिसर मसूरी में क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ पीस मीटिंग का आयोजन किया।मसुरी थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा और एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने और क्षेत्र में अमन शांति बनाए रखने के लिए आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि, होली और रमजान को देखते हुए गणमान्य लोगों के साथ पीस मीटिंग का आयोजन किया।मीटिंग में एसीपी नरेश कुमार ने कहा कि आगामी त्यौहार नजदीक है।
इसलिए आप सभी से अपील है कि आने वाले सभी त्यौहारो को आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाए।एसीपी नरेश कुमार ने कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर। रहेगी इसलिए जो भी शरारती तत्व त्यौहार में रंग में बंग करता हुआ पाया गया या किसी ने गलत अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आकर उस पर कड़ी कार्यवाही करेगी।वही मसूरी थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने सभी क्षेत्र वासियों से कहा कि आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि, रमजान और होली नजदीक है।और रमजान व होली एक साथ पड़ रहे है।
इसलिए सभी इन त्यौहारो को आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाए।नरेश शर्मा ने कहा अगर किसी भी कोई अप्रिय घटना या कोई शरारती तत्व दिखाई पड़े तो तुरन्त पुलिस को सूचना दे।जिसे पुलिस सख्ती से पेश आकर शरारती तत्व पर सख्त कार्यवाही करेगी।पुलिस ने दोनों धर्मो के लोगो से रमजान और होली के त्यौहार को आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।इस मौके पर ग्राम प्रधान मसूरी शहजाद चौधरी,पूर्व प्रधान फरियाद अली,उद्योग व्यपार मण्डल के अध्यक्ष मौ इमरान,हाजी जुल्फिकार,भाजपा नेता नाजिम मेवाती,भाजपा नेता राजा दीवान,किसान नेता छोटे चौधरी,हाजी जमील,नौशाद चौधरी,फखरू प्रधान आदि दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।