Friday, November 22, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमखेलIPL 2020 : पाच साल पुराना टूटा रिकॉर्ड, MI ने RR को...

IPL 2020 : पाच साल पुराना टूटा रिकॉर्ड, MI ने RR को 57 रनों से हराया

मुंबई इंडियंस  के कप्तान रोहित शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स को पर 57 रनों से शिकस्त देकर जीत हासिल की। मुंबई इंडियंस  के कप्तान ने आसान जीत के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाने के बाद कहा कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अलावा उनकी टीम के फील्डर्स ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई हैं।

मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की 47 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की बदौलत चार विकेट पर 193 रन बनाए। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के अलावा हार्दिक पंड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए छह ओवरों में 76 रनों की अटूट साझेदारी भी की, जिससे मुंबई की टीम अंतिम चार ओवरों में 60 रन जुटाने में सफल रही।

 

Jst_news
Jst_news

इसके जवाब में रॉयल्स की टीम बुमराह (20 रन पर चार विकेट), जेम्स पेटिंसन (19 रन पर दो विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (26 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने जोस बटलर (70) के अर्धशतक के बावजूद 18.1 ओवरों में 136 रनों पर सिमट गई। रॉयल्स की पारी के दौरान कीरोन पोलार्ड ने बटलर, जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी अनुकूल रॉय ने महिपाल लोमरोर का शानदार कैच पकड़ा।

Jst_news
Jst_news

रोहित ने जीत की हैट्रिक बनाने के बाद कहा, ‘हम अपनी ताकत के साथ खेलते हैं. हमारे पास स्तरीय टीम है. हमें प्रत्येक खिलाड़ी पर भरोसा है क्योंकि हमें पता है कि वे काफी प्रतिभावान हैं. हालात हमारे तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार थे. गेंद मूव कर रही थी और टीम में ऐसे खिलाड़ी होना अच्छा है जो ऐसे हालात का फायदा उठा सकते हैं. जब हम यहां आए थे तो हमें नहीं पता था कि हालात कैसे होंगे और तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी या नहीं.’

उन्होंने कहा, ‘फील्डिंग शानदार थी. इस पर हमें गर्व है. यहां आने के बाद हमने क्षेत्ररक्षण पर कड़ी मेहनत की है. मुझे खुशी है कि हम शानदार कैच लपकने में सफल रहे.’ सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, ‘मुझे पता था कि वह ऐसी पारी खेलने वाले हैं. मैंने मैच से पहले उनसे बात की. वह पिछले कुछ मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. यह सब शॉट खेलने से जुड़ा है और उन्होंने परफेक्ट शॉट खेले.’

Jst_news
Jst_news

रॉयल्स के कप्तान स्मिथ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जल्द विकेट गंवाने से मदद नहीं मिलती. पिछले तीन मैचों में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही है. जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर के अलावा हमारे अन्य खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा.’ स्मिथ ने उम्मीद जताई कि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जल्द ही टीम की ओर से खेलेंगे जो अभी पृथकवास से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘स्टोक्स टीम से जुड़ने से अधिक दूर नहीं हैं. उम्मीद करता हूं कि उसके खेलने से पहले हम कुछ जीत दर्ज कर पाएंगे और लय हासिल कर पाएंगे.’

सूर्यकुमार मैन ऑफ द मैच चुने गए । सूर्यकुमार को बल्लेबाजी करते हुए सिर में जोफ्रा आर्चर की गेंद लगी थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं., ‘अब बेहतर महसूस कर रहा हूं. मुझे महसूस हुआ था कि इस मैच में मैं अच्छी पारी खेलूंगा. पिछले कुछ मैचों में मैं अपनी गलती से आउट हो रहा था. मुझे अपने ऊपर यकीन है और मैंने अंत तक बल्लेबाजी करने का प्रयास किया.’
 

 

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img